अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- अल्मोड़ा। बारात में आए एक डीजे संचालक के वाहन से दो लैपटॉप और एक मोबाइल चोरों ने उड़ा लिया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक बाड़ी बगीचा निवासी अमित साह ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि 29 नवंबर को वह पिकअप में डीजे का सामान लेकर नगर के एक होटल के शादी समारोह में आया था। इस बीच उसने अपने दो लैपटॉप और एक मोबाइल वाहन की सीट में ही रख दिया। इस दौरान वह शादी समारोह में अपने काम में व्यस्त हो गया। रात करीब 11:30 बजे वह वाहन के पास लौटा तो लैपटॉप और मोबाइल गायब थे। बताया कि वाहन की एक साइड के दरवाजे का शीशा खुला हुआ था। तमाम जगह पूछताछ के बाद भी लैपटॉप और मोबाइल का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने कोतवाल पुलिस से खोया हुआ सामान लौटाने की मांग की गुहार लगाई है। इधर कोतवाल योगेश चंद्र उ...