कन्नौज, फरवरी 14 -- तालग्राम, संवाददाता। दुकान के सामने सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने डीजे संचालक और ट्रैक्टर चालक को दुकान में बंद कर लाठी-डंडे और कंछुला से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दुकानदार और समेत एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम रनवा निवासी ट्रैक्टर चालक श्याम सुंदर प्रजापति और चौखटा निवासी डीजे संचालक मनोज कुमार के साथ एक श्रीमद्भागवत कथा समापन यात्रा पर गए थे। बताया कि बुधवार की शाम वापस लौटते समय नगर के मुख्य चौराहा के छिबरामऊ रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर घर का सामान खरीदने लगे, इतने में एक दुकानदार गाली देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो मिठाई की दुकान में खींच...