हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता दिग्घी कला पश्चिमी चकफजुला वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार की शाम डीजे ट्रॉली के नीचे दबकर दो बच्चों की मौत और एक दर्जन महिलाओं के घायल होने के मामले में दूल्हे के चचेरे भाई ने डीजे संचालक एवं खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय किशुन राम के पुत्र गौतम राम ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे मेरे चचेरे भाई राकेश कुमार की शादी समारोह में शिवम् डीजे बाजा बजा रहा था। उसी क्रम में डीजे संचालक सह चालक शिवम् कुमार ने तेजी एवं लापारवाही से डीजे ट्रॉली को पीछे की ओर चलाते हुए आया और लोगों को कुचलते हुए गाड़ी लेकर भागने लगा। हादसे में एक दर्जन से अधिक महिला और बच्चे जख्मी हो गए। लोगों ने ट्रॉली को रोका इसी दौरान ड्राई...