मुरादाबाद, जुलाई 2 -- आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर है। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार बैठक की जा रही हैं। बुधवार को सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने नागफनी थाना परिसर में डीजे संचालकों और कांवड़ यात्रा के जत्थेदारों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने डीजे की ध्वनि को निर्धारित उचित सीमा में उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। साथ नियमों का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया है। इसके अलावा भड़काऊ नारेबाजी और आपत्तिजनक व्यवहार से बचने की सलाह दी। सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...