बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। रामगांव के तमाचपुर बरूआघाट पर शुक्रवार शाम दो डीजे संचालकों के बीच विवाद हो गया। जो लोगों ने शांत करा दिया। विसर्जन कराने के बाद बाद नेबुआरी गांव के पास दोनों गुटों में फिर भिड़ंत के साथ जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो मारपीट कर रहे लोग फरार हो गए। थाने तैनात दरोगा ने एफआईआर दर्ज कराई गई है। रामगांव थाने के तमाचपुर के बरूआ घाट पर शुक्रवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे संचालक नेबुआरी निवासी रीतेश यादव, दूसरे डीजे संचालक दशरथपुर के आढ़ीपुर निवासी रजनीश मौर्या के बीच वाहन आगे पीछे को लेकर विवाद गर्मा गया। विसर्जन को आए श्रद्धालुओं ने मामला शांत करा दिया। विसर्जन के बाद नेबुआरी गांव में दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। दोनों पक्षों के एक दर्जन हमलावरों के बीच मारपीट हो गई। जिसके चलते भगदड़ ...