मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने नवरात्र के दौरान मानक के विपरित तेज आवाज पर डीजे बजाने के मामले में नौ डीजे संचालकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफआईआर के बाद डीजे संचालकों के खिलाफ जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाली में छह डीजे संचालकों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थाना चिरैयाकोट में तीन डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...