जामताड़ा, नवम्बर 14 -- डीजे विवाद व पथराव मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर पुलिस ने सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे विवाद में हुए पथराव मामले (कांड संख्या 07/2023) में तीन नामजद आरोपी सफीक मियां, गफार मियां और चरकू मियां को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस घटना में पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसमें कई जवान घायल हुए थे। इस मामले में कुल 80 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...