संवाददाता, अगस्त 19 -- यूपी के सिद्धार्थनगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर डीजे पर डांस के विवाद में कुछ युवकों ने बर्बरता की हद कर दी। उन्होंने तीन नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। आरोप है कि लड़कों ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उन्होंने पेशाब पिला दी। यही नहीं उनसे चांदी का ब्रेसलेट, मोबाइल और सोने की चेन भी छीन ली। तीनों नाबालिग लड़कों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित लड़के के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव से एक किशोर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सि...