समस्तीपुर, जुलाई 23 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकड़ा पंचायत के वार्ड 11 में शादी समारोह में आए डीजे वाहन से कुचलकर हुई एक युवक की मौत मामले में मृतक शहजाद की पत्नी शबरुण खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें डीजे का संचालक सरायरंजन वार्ड 14 बथुआ लहेरिया टोला निवासी खोखो महतो के पुत्र पंकज महतो एवं वाहन चालक को आरोपित किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 जुलाई को घर के बगल में कलामउद्दीन की बेटी की शादी थी। बरात किसनपुर यूसुफ से आया था। उसी में उसके पति बरात के स्वागत में गया था। डीजे का ड्राइवर नशा में था। उसी में वाहन से उसके पति को कुचलते हुए फरार हो गया। घटना के बाद हल्ला होने पर काफी लोग जुट गया। ग्रामीण चिकित्सक के प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर चले रास्ते में है उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन...