लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- शुक्रवार को शाहजहांपुर की ओर से आ रही कांवड़ यात्रा लेकर आ रहे कांवड़िये डीजे लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली को शहर के अंदर लाने पर अड़ गए। पुलिस ने रोका तो कांवड़िये उनसे उलझ गए। हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह उनको शांत किया। प्रशासन के पूर्व निर्देशों के अनुसार भारी वाहनों और डीजे के साथ नगर क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। जब यह यात्रा शहर के पटेल चौराहे पर पहुंची तो वहां तैनात पुलिस बल ने कांवड़ियों से अनुरोध किया कि वे डीजे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दें और पैदल यात्रा जारी रखें। लेकिन कांवड़िया पुलिस की बात पर भड़क उठे और विरोध जताते हुए डीजे के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शहर में प्रवेश कर गए। इस दौरान कुछ देर के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया...