बांका, मई 20 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में रविवार की देर रात एक डीजे वाहन के द्वारा बिजली पोल में टक्कर मार दी गई जिससे पोल गिर गया तथा पोल से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई । मृतक जहिर मंसूरी (65) इसी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार गांव में वकील शर्मा की लड़की की शादी थी, जहां दोनों ही लड़की एवं लड़का पक्ष द्वारा डीजे बुलाया गया था। इस दौरान गांव की सकरी गली में लड़की पक्ष का डीजे शर्मा डीजे घूमाने के दौरान बिजली पोल से जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान अपने घर के आगे खड़े होकर डीजे देख रहे जहिर मंसूरी के ऊपर ही बिजली पोल गिरा तथा पोल से दबकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद जहीर मंसूरी के घर कोहराम मच गया। वहीं वकील शर्मा के घर शादी की खुशियां भी काफूर हो गई। घ...