लखीसराय, मई 12 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के अरमा पंचायत के बाकरचक गांव में गत शनिवार की देर रात एक डीजे लदे पिक अप गाड़ी के अनियंत्रित होने तथा कुचल जाने से दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई एवं एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव के भूखन साव की 65 वर्षीय पत्नी मालती देवी एवं फुचो महतो की पत्नी 70 वर्षीय पार्वती देवी उर्फ बिक्की देवी के रूप में हुई। बगल का एक युवक भी घायल हो गया। संपर्क सड़क पर राजेश कुमार और रामबालक महतो की लगी बाइक गाड़ी के टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। निरंजन कुमार का साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। गांव वालों के अनुसार अगर दोनों बाइक और साइकिल में टक्कर नहीं होती तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गांव वालों की सूचना पर माणिकपुर थाना की पुलिस थानाध्यक्ष रंधीर कुमार की अगुवाई में घटना स्थल पर पह...