आजमगढ़, जून 12 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव जैगहा मोड़ के पास के मंगलवार की रात डीजे की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबिक उसके फूफा घायल हो गए। दुर्घटना के समय दोनों बाइक से सामान लेकर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुघरपुर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक राजभर के बड़े भाई जितेंद्र की 10 दिन पूर्व शादी हुई थी। लड़की पक्ष के लोग बुधवार को चौथ लेकर आने वाले थे। जिसकी तैयारी में अभिषेक अपने फूफा 45 वर्षीय प्रमोद राजभर निवासी बनगांव थाना दीदारगंज के साथ मंगलवार की शाम सामान लेने मार्टीनगंज बाजार गया था। सामान की खरीदारी करने के बाद दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। बनगांव जैगहा मोड़ के पास सामने से ओवरटेक कर आ रहा डीजे वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। ...