प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। उड़ैयाडीह से दो गत्ता खिलौना खरीदकर घर जा रहे कटरा मेदनीगंज के दुकानदार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रानीगंज के लिलहा गांव के पास डीजे वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल साथी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह बबलू जैन के पांच बेटों में सबसे छोटा 26 वर्षीय अनुज जैन बाजारों में दुकान लगाकर खिलौना बेचता था। वह बुधवार को पड़ोस के ही रहने वाले अपने 32 वर्षीय साथी छोटू सोनी के साथ खिलौना खरीदने पट्टी के उड़ैयाडीह बाजार गया था। वहां से दो गत्ता खिलौना खरीदने के बाद बाइक से लौट रहा था। बाइक अनुज चला रहा था। अपराह्न करीब दो बजे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रानीगंज के लिलहा गांव के पास सामने से आए डीजे ...