बिजनौर, जून 24 -- कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। कांवड़ जत्था और ताजिये के लिए थाना स्तर पर पुलिसकर्मी की नियुक्त की है। साथ ही कांवड़ जत्थे के डीजे वाहन और ताजिये की ऊंचाई 12 फिट से अधिक न रखने के निर्देश दिए है। कांवड़ यात्रा को लेकर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन तैयार करने में जुटी है। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर जनपद के थाना में हर कांवड़ जत्थे और ताजिया के लिए संबंधित थाने के एक-एक पुलिसकर्मी को जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि कांवड़ जत्था और ताजिया के रूट का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर ले। कहीं खराब रास्ता, बिजली के ढीले तार, खुले ट्रांसफार्मर या पुराने विवाद जैसी कोई समस्या है तो उसे चिह्नित कर रिकॉर्ड तैयार करने के...