गिरडीह, अगस्त 25 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। सामाजिक जागरूकता मंच के तले अंजुमन कमेटी बोड़ो के तत्वाधान में रविवार को मस्जिदों के इमाम, सदर, सेक्रेटरी और बुद्धिजीवियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। बैठक में आम राय से तय किया गया कि डीजे वाली बारात व शादियों का निकाह अब आलिम नहीं पढ़ाएंगे। नशा और दहेज पर सख्त पाबंदी होंगी। इसके लिए सभी इमाम और अंजुमन कमेटी मिलकर कदम उठाएंगे। मौके पर डॉ रेयाज अहमद ने कहा कि आज समाज में दहेज कोढ़ बन चुका है। जिस वजह से बेटियों के बाप को दर दर भटकना पड़ता है। नशा से न सिर्फ युवा बर्बाद हो रहे हैं बल्कि कई कई घर बर्बाद हो रहा है। कहा कि डीजे से सामाजिक ताना बाना खत्म हो रहा है जिसे रोकने की जरुरत है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे मौलाना आसिफ इकबाल ने कहा कि आज से हम लोग शपथ लें कि किसी भी डीजे वाली बारात या शादी में निकाह नहीं...