अमरोहा, मई 8 -- डीजे लदी टाटा मैजिक की चपेट में आकर बच्ची गंभीर घायल हो गई। नगर के निजी अस्पताल में वह जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। आरोपी डीजे लदे वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। क्षेत्र के गांव मल्ल वाली डगरौली निवासी शीशपाल सिंह का कहना है कि मंगलवार को गांव के ही एक युवक की शादी के बाद पत्नी घर आई थी। इस मौके पर डीजे मंगवाया गया था। इस दौरान शीशपाल सिंह की पांच वर्षीया बेटी पलक उर्फ गौरी घर के बाहर खेल रही थी। शीशपाल का कहना है कि पलक को डीजे लदे वाहन ने टक्कर मार दी। पलक गंभीर घायल हो गई। उसके धड़ एवं टांग की हड्डी टूट गई। दूसरे पैर में फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि डीजे मंगाने वाले युवक ने दुर्घटना की खबर लगते ही डीजे स्वामी व चालक को जान बूझकर मौके से फरार कर दिया। शीशपाल ने जब इसकी शिकायत युवक से की तो उसने जान से म...