गिरडीह, मई 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की सड़क पर शनिवार को डीजे लदी एक गाड़ी पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है। बताया जाता है कि डीजे को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो अंतर्गत पैसरा नाला के पास डीजे लदी गाड़ी पलट गई थी। अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटने से उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए मगर डीजे को नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...