बस्ती, जुलाई 23 -- छावनी(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद गोंडा जिले के कांवड़ियों की डीजे लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में चली गई। इस घटना में चालक और उसके भाई को चोटें आई हैं। गोंडा जिले से कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे लगाकर बजाते हुए मंगलवार की सुबह अयोध्या से सरयू नदी से जल भरकर भदेश्वरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने बस्ती जा रहे थे। ट्रैक्टर गोंडा जिले के वीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सहबापुर निवासी रंकज चौहान चला रहा था। उसका छोटा भाई छोटू उर्फ संदीप भी अन्य कांवड़ियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठा था। तकरीबन 9 बजे वे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सोनबरसा राजकीय बालिका विद्यालय के सामने पहुंचे थे। अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चला गया। इस दुर्घटना में रंकज और संदीप दोनों ...