संभल, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार को शहर में उस समय हलचल मच गई जब शहर लौट रहे कांवड़ियों और पुलिस के बीच डीजे को लेकर कहासुनी हो गई। कांवड़ियों ने सरथल चौकी के पास नारेबाजी शुरू कर दी, फिर संभल बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर सड़क पर इकट्ठा हो गए और जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान एक कांवड़िया बेहोश भी हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी दर्जनों कांवड़िए सोमवार को ब्रजघाट गंगाघाट से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे। संभल-हसनपुर मार्ग स्थित कुरकावली गांव के पास मानक के विपरीत डीजे बजाने पर पुलिस ने उन्हें रोककर डीजे के कॉलम अधिक होने पर नियम समझाए। कांवड़िए वहां से तो निकल गए लेकिन शहर में सरथल चौकी पहुंचकर नाराजगी में नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में संभल-बहजोई मार्ग पर जनत...