नई दिल्ली, मई 18 -- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महेंद्रा पार्क इलाके में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में चार नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का शुक्रवार को एक कार्यक्रम में संगीत बजाने को लेकर नाबालिगों के एक समूह के साथ मामूली झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने शनिवार को युवक पर हमला कर के उसकी जान ले ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को एक पार्टी के दौरान डीजे पर गाने चलाने को लेकर बधोला गांव के निवासी भीम सेन नाम के युवक का आरोपी नाबालिगों से झगड़ा हो गया था। आरोपियों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत करा दिया था। लेकिन अगले दिन शनिवार शाम को जब भीमसेन अपने एक दोस्त के साथ महेंद्रा पार्क ...