हरदोई, नवम्बर 29 -- अतरौली। ग्राम शाहपुर मजरा नेवादा विजय में हुए डीजे हत्याकांड के मामले में दूल्हा 48 घंटे से पुलिस की हिरासत में है। दुल्हन के साथ घर पहुंचने के बजाय वह थाने पहुंच गया। जीजा और उसके भाई का कारनामा का खामियाजा उसे भी चुकाना पड़ रहा है। शादी समारोह के समय मौजूद की लोगों का मानना है कि डीजे के चक्कर में हुए झगड़े के समय लखनऊ के जेहटा निवासी दूल्हा बना विकास तो अपने शादी की रस्मों में व्यस्त था। वह इस विवाद से दूर था। वह यह नहीं चाहता था कि कोई बात बिगड़ जाय और उसके अरमानों पर पानी फिर जाय। बराती जनाती के तमाम लोग तो बीच बचाव में भी लगे थे। डीजे मालिक को गोली लगी तो फिर जनाती समेत तमाम बाराती मौके से भाग निकले। दूल्हे को हिरासत में लिए 24 घंटे से ज्यादा हो गये हैं। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र का कहना है कि दूल्हे को पूछताछ के लि...