हरदोई, दिसम्बर 10 -- अतरौली। ग्राम शाहपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे मालिक हत्याकांड में मुख्य आरोपी दूल्हे का जीजा आकाश गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 नवम्बर को पीपरगांव के मजरे ग्राम शाहपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान आधी रात के बाद दोबारा डीजे चालू करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने डीजे मालिक बरगदी निवासी पुत्तीलाल की गोली मार हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे ने दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके भाई अखिलेश गौतम पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस अखिलेश गौतम को पहले जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी आकाश गौतम फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस कई सम्भावित ठिकानों पर छापा मारा। मंगलवार की रात 10 बजे मुखबिर सटीक सूचना पर पुलिस ने अतरौली थाना क्षेत्र में भटपुर स्थित गोमती नदी पुल के पास से आकाश गौतम को दबोच लिया। इंस्पे...