हरदोई, दिसम्बर 7 -- अतरौली। ग्राम शाहपुर में वैवाहिक कार्यक्रम के समय हुए डीजे मालिक हत्याकांड में दस दिन के बाद भी फरार चल रहे मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करते हुए रविवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन महासभा ने इंस्पेक्टर अतरौली को ज्ञापन सौंपा है। महासभा पदाधिकारी डॉ. आरके आदर्श, नीरज लोधी के साथ मृतक बरगदी निवासी पुत्तीलाल के परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि 27 नवम्बर को डीजे चालू करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने डीजे मालिक की गोली मारी कर हत्या कर दिया। जिसका मुख्य आरोपी अनस अंसारी और आकाश गौतम 10 दिन से ऊपर बीत जाने के बावजूद फरार चल रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाय। हत्यारोपियों के द्वारा प्रयोग की गयी गाड़ी थाने पर लाने के बाद छोड़ दी गयी है उसे सीज किया जाए। हत्या में प्रयुक्त आरोपितों के लाइसेंसी असलहे की लाइसेंस समाप्...