कौशाम्बी, जुलाई 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के पैगम्बरपुर गांव के एक मजदूर को डीजे मालिक ने पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मजदूर ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पैगम्बरपुर मजरा महगांव निवासी पंकज कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व पूरामुफ्ती थाने के हैदरगंज बिहका निवासी एक डीजे मालिक के कहने पर विवाह समारोह में मजदूरी किया था। उसको मजदूरी के तौर पर एक हजार रुपये मिलना था। उसने जल्द ही पैसे देने का वादा किया था। पैसे मांगने पर वह हमेशा टालमटोल करता रहा। बुधवार सुबह पैसे मांगने पर वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर डीजे मालिक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। मौके पर जुटे लोगों के ब...