भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर। डीजे मशीन चेक करने के दौरान करंट लगने से सच्चिदानंद नगर के रहने वाले युवक नीरज की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े बजे की है। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया पर तबतक देर हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। नीरज दो भाई था, छोटे भाई का नाम बिट्टू कुमार है। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...