बिहारशरीफ, मई 6 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालुबिगहा गांव में डीजे बजाने से मना करने पर दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से वसंत बिंद का पुत्र विकास कुमार, स्व. उमेश बिंद का पुत्र भूषण कुमार, दिलीप बिंद की पत्नी बबिता देवी है। वहीं, दूसरे पक्ष से स्व. सुले बिंद की पत्नी पारो देवी, पुत्र कुंदन कुमार व पत्नी रीना देवी जख्मी है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...