आजमगढ़, अगस्त 4 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र बम्हौर गांव में जून माह में शादी के कार्यक्रम में परछन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई थी। पुलिस ने एक पक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। दूसरे पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर 18 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बम्हौर गांव निवासी अफसाना पत्नी शमीम ने आरोप लगाया कि तीन जून की शाम साढ़े चार बजे गांव के ही दो दर्जन से अधिक और 15-20 महिलाएं तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जहीरूद्दीन के घर के सामने से जा रहे थे। जहीरूद्दीन हृदय रोगी हैं। हृदय रोगी होने का हवाला देते हुए गांव के अबुजैद ने डीजे धीरे बजाने को कहा। इस पर आरोपियों ने अबुजैद को लाठी डंडे से मारने लगे। शोर सुनकर गांव के ही अरमान, वकास, मोअज्जम बीच बचाव करने के लिए गए। आरोपियों न...