गिरडीह, जनवरी 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में डीजे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने की। बैठक में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई आदेश की अवहेलना की तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी विभुति कुमार देव ने कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डीजे जब्ती, जुर्माना एवं संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बैठक में उपस्थित डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिय...