मेरठ, फरवरी 3 -- मेरठ। लोहियानगर के हुमायूंनगर गली-4 में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में रविवार को संघर्ष हो गया। इस दौरान पथराव और फायरिंग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और मामला काबू किया। इस मामले में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। लोहियानगर हुमायूंनगर गली-4 निवासी अमन बिजली विभाग में संविदाकर्मी है। अमन ने बताया कि उनके पड़ोसी नाइस ने अपने घर की छत पर डीजे लगाया था और रविवार को दिन में तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। इस बात का विरोध किया और आवाज कम करने के लिए कहा। अमन ने आरोप लगाया कि नाइस ने इस बात को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्थरबाजी की और गोलियां चलाई। इस दौरान अमन पक्ष के लोगों ने मकान में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान दो लोगों को चोट भी आई है। बाद में पुलिस ने...