किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के टेउसा पंचायत में सोमवार को एक पक्ष के द्वारा डीजे बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।हालांकि सूचना मिलने पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।इसके बाद विवाद को सुलझा लिया गया। घटना स्थल के पास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि विवाद को सुलझा लिया गया है। एहतियातन टेउसा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...