जहानाबाद, मई 5 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें अमिताभ बच्चन उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी अमिताभ बच्चन के आवेदन पर सदर थाने में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जख्मी अमिताभ बच्चन ने लिखित आवेदन में थाना को बताया है कि डीजे बजाकर प्रसादी इंग्लिश से अपने घर संतावन बिगहा जा रहे थे तभी विमल साव सहित चार लोगों ने मिलकर मारपीट किया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर मारपीट में जख्मी अमिताभ बच्चन के आवेदन पर विमल साव सहित चार लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...