हापुड़, नवम्बर 21 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव कृपानगर उर्फ बीघेपुर में कस्तला कासमाबाद से गई बारात में डीजे बजाने को लेकर घराती और बरातियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में पथराव हो गया। पथराव की चपेट में दो बराती घायल हो गए। पथराव के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देख उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कस्तला कासमाबाद निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 18/19 नवंबर की रात को उसके चाचा के बेटे की बारात गांव कृपानगर उर्फ बीघेपुर में लक्ष्मण के घर पर आया था। रात करीब एक बजे कृपानगर में कुछ लोग बारात में डीजे बजाने की जिद ...