संभल, जून 4 -- थाना क्षेत्र के घोंसली मौकम गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर बारातियों और गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना में दो बाराती घायल हो गए, जिनमें से एक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार रात घोंसली मौकम गांव निवासी राजकुमार की बहन राजमाला की शादी रजपुरा थाना क्षेत्र के सैंढ़ोरा गांव के योगेंद्र कुमार के साथ हो रही थी। बारात चढ़ने के दौरान डीजे पर नाच-गाना चल रहा था। रात करीब दो बजे डीजे बंद कर दिया गया, लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने डीजे दोबारा बजाने की जिद की। बारातियों द्वारा मना करने पर बात विवाद में बदल गई और गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे लेकर मोहल्ले के कुछ लोग आ गए और बारातियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि जब वि...