वरिष्ठ संवाददाता, जून 7 -- यूपी के आजमगढ़ में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दो पक्षों में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव के साथ ही लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। हमले में बरदह थाने के एसओ समेत सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 24 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 14 को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं समेत करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में सोनू राजभर और मनकू के परिवार के लोगों के बीच दो दिन पहले गांव में आई बरात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया था। शुक्रवार रात करीब दस बजे सोनू के परिवार के लोग दीदारगंज निवासी अपने रिश्तेदा...