आजमगढ़, जून 13 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में बुधवार की रात आई बरात में डीजे बजाने को लेकर बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दूल्हा के दो भाइयों समेत एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया। सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी महेंद्र की पुत्री की बुधवार की रात को शादी थी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उसेपुर गांव निवासी रामलाल के पुत्र संदीप की बरात आयी थी। विवाह की रस्म चल रही थी। उधर, डीजे पर गाना बज रहा था। इस पर घराती पक्ष ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर घराती और बराती पक्ष में कहासुनी होने लगी। मामला तूल पकड़ने पर घरातियों ने लाठी-डंडा लेकर बरातियों को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। हमले में दूल्हा के भाई प्रदीप, संदीप पुत्र रामलाल, सोनू औ...