सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- बेहट। बारद्वारी के दौरान बज कर डीजे को बंद कराने के विरोध में बाराती व दूसरे समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लात घुसे व लाठी डंडे चले। जिसमें दो बाराती युवक घायल हो गए। पुलिस ने एक समुदाय के चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खिड़का भटकव्वा का है। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला बड़ी माजरी निवासी श्यामलाल के बेटे रिवांदर की बारात गई थी। सायं के वक्त बारद्वारी में डीजे बज रहा था। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही एक समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे का विरोध किया। विरोध इतना बढ़ा कि ग्रामीण व बाराती आमने सामने आ गए और कहासुनी में दोनों ओर से जमकर लात घुसे व लाठी डंडे चले। हमले में बाराती नितिन पुत्र समय सिंह व आर्यन पुत्र सुशील...