मेरठ, नवम्बर 23 -- खरखौदा। अतराड़ा चौकी क्षेत्र के गांव बवनपुरा में कुआं पूजन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव बवनपुरा निवासी सोनू पुत्र बाबू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम उनके यहां कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा। डीजे बज रहा था। आरोप है कि गांव निवासी दीपक, ठाकुर, ललित, डेविड, भूपेन्द्र, दीपांशु, मुकुल, रामदास हाथों में लाठी-डंडे तथा लोहे-सरिया लेकर आये और जातिसूचक शब्द बोलते हुए गालीगलौज की और डीजे बंद करने को कहा। विरोध करने पर हमला कर दिया जिसमें आकाश, ललित, तिलक राम घायल हो गये। आरोप है कि इन लोगों को बचाने आए मन्नू, प्रशांत, घनश्याम, कान्ता, विमल पर भी हमला कर घायल कर दिया। उधर, थाना प्रभारी राजपाल ...