मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- कांटी। सदातपुर शनि मंदिर के पास शनिवार की देर रात डीजे बजाने और सड़क जाम करने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें दो युवक को जख्मी हो गए। झड़प की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी व थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों गुटों के लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं, पुलिस ने डीजे के साथ दोनों गुटों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवागमन बाधित करने, डीजे पर डांस करने व मारपीट मामले केस दर्ज किया गया है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। मारपीट में जख्मी दोनों युवकों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...