कटिहार, जनवरी 3 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के रोशना बाजार में नया साल के दिन डीजे बजाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। रोशना बाजार निवासी नूतन कुमारी ने रोशना थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरे गांव के कुछ लोग हमारे घर के समीप डीजे बजा रहा था। मना करने पर मेरे पति प्रमोद और मेरे साथ मारपीट किया। जिसमें मेरे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज प्राणपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना रोशना थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत शाहनगर गांव में नववर्ष के दिन कुछ लोगो द्वारा डीजे बजाने व शराब पीकर हो हंगामा कर मारपीट किया गया। ग्रामीणों द्वारा डीजे बंद कराने एवं शराब पीकर हंगामा मचाने की जानकारी रोशना थाना को देते हुए कारवाई की मांग किया।इस संबंध में रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि मामले क...