संभल, मई 22 -- थाना धनारी क्षेत्र के खलीलपुर गांव में मंगलवार को डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले बैठा, जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मीना पत्नी गिरराज के घर के सामने हुई, जहां पड़ोसी चूरामन पुत्र घासीराम डीजे बजा रहा था। डीजे बजाने के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि चूरामन लड़ते-झगड़ते मीना के दरवाजे तक पहुंच गया और वहीं बैठे 4 वर्षीय मासूम को धक्का दे दिया। बच्चे को धक्का देने पर मीना और परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध जताया। जिसके बाद चूरामन, पुसिया, अमर सिंह और डालुआ ने मिलकर मीना, उनके पति गिरराज, देवर सत्यवीर तथा बेटियों शिवानी और हिमांशी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने ...