गंगापार, जुलाई 18 -- डीजे के साथ निकली कांवर यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर शुक्रवार को कांवरियों और नमाजियों के बीच विवाद हो गया। कांवरियों ने मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय ख्वाजा निवासी रामकृष्ण सरोज, पुरषोत्तम सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, अंकित सरोज, शशांक कश्यप, मनीष कश्यप, सुभम प्रजापति, हरिकेश तथा धीरज आदि शुक्रवार की दोपहर गांव में डीजे के साथ जल लेने प्रयागराज जा रहे थे। महेंद्र कुमार सरोज पुत्र रामानन्द सरोज का आरोप है कि जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंचे वहां मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने मस्जिद से निकल कर ईंट पत्थर चलाते हुए लाठी डंडे और तलवार से हमला कर दिया। जाति सूचक गालियां देते हुए मारा पीटा जिसमें कई ...