मुजफ्फरपुर, मई 12 -- पारू। थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव में रविवार शाम करीब छह डीजे बजाने के विवाद में मारपीट हो गई। इसमें विनोद पासवान के पुत्र नीरज पासवान (23), मोहन पासवान की पत्नी रांती देवी (53), अशोक पासवान, शशि पासवान की पत्नी कृष्णा देवी (35), भोला पासवान की पत्नी मुनिता देवी (34), रूपलाल पासवान की पत्नी रामपति देवी (60) जख्मी हो गई। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से नीरज पासवान को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मंगुरहिया पंचायत वार्ड नौ के सदस्य श्यामनाथ पासवान ने बताया कि नागेंद्र पासवान के छोटे पुत्र विजय कुमार की शादी थी। डीजे के साथ महिलाएं बिलौकी मांगने गई थी। उसी दौरान दबंगों ने डीजे बंद करने को कहा। विरोध करने पर मारपीट की। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...