जौनपुर, मई 22 -- थानागद्दी। स्थानीय चौकी क्षेत्र के टिसिया थानागद्दी गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टिसिया गांव निवासी आनंद यादव पुत्र बुलबुल यादव ने बताया कि 21 मई को कुछ लोग गांव में डीजे बजा रहे थे और अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विपक्षी रामवध यादव पुत्र चुलबुल, शिवकुमार, चंदेश एवं राजकुमार पुत्रगण रामअवध ने लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया। हमले में आनंद के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। बीच-बचाव करने आए मोनी पुत्री नंदलाल, प्रियंका पुत्री आनंद, अनुज पुत्र नंदलाल और विपिन पुत्र नंदलाल को भी हमलावरों ने पीटा, जिससे उन्हें...