सुल्तानपुर, मार्च 8 -- मोतिगरपुर, संवाददाता शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। आरोपित ने लाठी-डंडे, धारदार हथियार से डीजे संचालक व साथ रहे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ढेमा गांव में शुक्रवार की शाम झिनकन चौहान के पुत्र राजेश चौहान की बारात निकल रही थी। उन्होंने गांव के ही वीरेंद्र वर्मा का डीजे बुक किया था। बारात के दौरान संकरी गली में दूल्हे की गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन डीजे की गाड़ी फंस गई। इसी दौरान रिश्तेदारी में आए कुछ युवकों ने मनपसंद गाना न बजाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात बढ़ गई आरोप है कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शुभम चौहान, आरोप चौहा...