प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विवाह में डीजे बजाने के दौरान हुए विवाद में तोड़फोड़ की गई। विद्युत सजावट करने वाले इलेक्ट्रीशियन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के बड़हुंआ निवासी शिवमूर्ति सरोज शादी समारोह में विद्युत सजावट का कार्य करता है। 17 मई को उसने पड़ोस के गांव समगढ़ा में त्रिभुवन यादव के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में विद्युत सजावट की थी। द्वारपूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर रात करीब ग्यारह बजे कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। वह लोग सजावट में लगे बिजली के सामान तोड़ने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर इलेक्ट्रीशियन शिवमूर्ति को बरियार सिंह का पुरवा अलावलपुर के पीयूष सिंह, सौरभ सिंह, अतुल सिंह, प्रिंशू सिंह, हार्दिक सिंह और गोलू सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया। जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। बीच ब...