मधुबनी, मार्च 16 -- मधुबनी/लौकही, वि.सं/नि.सं। होली पर डीजे बजाने के विवाद में दबंगों ने विद्यालय के क्लर्क सत्यनारायण साह (55) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीते 14 मार्च को खुटौना प्रखंड के झांझपट्टी गांव में घटना घटी। परिजन के बयान पर खुटौना थाने में आठ नामजद एवं अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी कर रही है। परिजन के अनुसार निजी विद्यालय के क्लर्क सत्यनारायण साह के पास डीजे भी है। होली के अवसर पर गांव के मड़र टोल के कुछ दबंगों ने सत्यनारायण साह से डीजे मांगने आये थे। थाना द्वारा रोक लगाने का हवाला देते हुए उसने डीजे देने से मना कर दिया। दोपहर करीब ढाई बजे दबंगों ने पुन: लाठी एवं लोहे का रड एवं अन्य घातक हथियार से लैस होकर आए और सत्यनारायण साह पर हमले कर दिए। गंभीर रूप से जख्मी होन...