महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम खरचौली में डीजे बजाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में ग्राम खरचौली निवासिनी तेतरी ने बताया है कि डीजे बजाने की बात को लेकर उसके गांव के कुछ लोगों ने उसके बेटे को गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में प्रिन्स, अभिषेक, सूरज तीनों निवासी ग्राम खरचौली और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...