गाज़ियाबाद, मार्च 17 -- मोदीनगर। गांव असदपुर नागल में डीजे बजाने से मना करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। दबंगों ने घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव असदपुर नागल निवासी संजय कुमार ने बताया कि पड़ोसी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। आरोप है कि जब डीजे बंद करने को कहा तो कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत करा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही दबंगों ने घर में घुसकर संजय की जमकर पिटाई कर दी। इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप,कोमल,राजीव व राजन निवासी असदपुर नागल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...