शाहजहांपुर, मई 28 -- बंडा। डीजे बजने के दौरान दो पक्षों में बीच बचाव करना मंहगा पड़ गया। गांव सैदापुर निवासी सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में कार्यक्रम के बाद बाहर डीजे चल रहा था। वहीं पर गांव के रामकेशन के लड़के रमेश की कहा सुनी हो रही थी। जिसमें उसने बीच बचाव कर दिया। इस पर रामेंद्र, अंकित बुराई मान गये। शाम लगभग दस बजे उक्त लोग उसे गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...